शब्बीर अहमद,भोपाल। आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस अवसर पर मप्र में यूनिटी रन के साथ राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बड़ा कार्यक्रम किया गया. जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत कई नेता और जनता मौजूद रहे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल की सूझबूझ के कारण सफलता पूर्वक विलय हुआ. 563 रियासतों का भारत में विलय करवाया. इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बरसो तक सरदार पटेल को याद नहीं किया गया. सालों ये बताया गया एक ही परिवार ने आजादी दिलाई. कल हम प्रधानमंत्री के साथ मानगढ़ जाएंगे. देश के लिए हजारों वीरों ने कुर्बानी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को अमर कर दिया. आज कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. 563 रियासतों का भारत में सफल विलय सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया. जवाहलाल नेहरू ने कहा था कि सरदार पटेल अन्य रियासत देखे कश्मीर मैं देखूंगा. कश्मीर पर पाकिस्तानी हमला हुआ.
कश्मीर के राजा हरिसिंह ने फैसला किया था भारत में विलय करेंगे. हमले में भारत की सेना वीरता से लड़ रही थी. लगातार हम अपनी जमीन पाकिस्तानी कब्जे से छुड़ाते ही जा रहे थे. पंडित नेहरू ने अचानक युध्द विराम कर दिया. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को महाकाल कॉरिडोर के दर्शन कराएं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक