सरगुजा। प्रदेश में रमन सरकार मेक इन इंडिया के तहत सभी जिले-तहसील स्तर पर उजाला योजना के तहत एलईडी बल्ब बांटने का काम कर रही है ताकि प्रदेश में बिजली की खपत पर नियंत्रण हो सके और आम आदमी बिजली बिल के बोझ से परेशान न हो. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में सरकारी योजना दम तोड़ती दिख रही.
दरअसल बिजली की खपत कम करने सरकार ने उजाला योजना के तहत 65 रु में निर्मित एलईडी बल्व उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है. एलईडी पिछले सालों में खूब बिकी है पर इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. प्रचार-प्रसार के अभाव में लोग एलईडी इस्तेमाल से होने वाले फायदे से वाकिफ नहीं है. एक अनुमान के मुताबिक़ सरगुजा जिले में 100 वाट वाले 3 लाख सामान्य बल्व की बिक्री हर महीने हो रही है. मात्र 10 रूपए में मिलने वाला ये साधारण सा बल्व रौशनी तो देता है पर एलईडी की तुलना में 10 गुना ज्यादा बिजली खपत होती है। ऐसे में आदिवासी बहुल सरगुजा क्षेत्र में अभियान चलाकर जागरुक किए जाने की जरूरत है.