रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस के ऊपर शॉल और साड़ियां बंटवाने का आरोप लगाया है। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रभारी मंत्री के करीबी की कार में हजारों साड़ियां और शॉल लाकर उसे घर-घर में बांटा जा रहा है। अमित जोगी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग साड़ी-शॉल बांटते नजर आ रहे हैं।

अमित जोगी ने लिखा, “मरवाही के बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र की गाड़ी CG-12AZ-0506 में हज़ारों साड़ियाँ और शॉल लादकर सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियों द्वारा दिन दहाड़े बिना किसी ख़ौफ़ के घर-घर बाँटा जा रहा है।ऐसा मरवाही के लगभग सभी गाँवों में हो रहा है।जब घोषणाएँ काम नहीं आयी तो साड़ी और शॉल का सहारा लेने लगे हैं लेकिन मरवाही के लोग बिकाऊ नहीं हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह आँख में पट्टी बांधकर ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।इसका विडीओ शेयर कर रहा हूँ।निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल कार्यवाही करें।”

इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कलेक्टर डोमार सिंह के ऊपर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की तरह कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके पहले भी उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी कलेक्टर के यही आरोप लगाया था। जिस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।