Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्किल बेस ऑफिसर (सीबीओ) के पद के लिए भर्ती कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co.in पर 18 अक्टूबर से 7 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

बता दें कि, देश भर में लगभग 1422 वैकेंसी भरी जाएंगी, जिनमें से सबसे ज्यादा वैकेंसी उत्तर पूर्वी क्षेत्र में उपलब्ध हैं, जिसमें 300 वैकेंसी हैं, इसके बाद जयपुर और महाराष्ट्र में 200 वैकेंसी हैं. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता की तारीख के मुताबिक पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं.

जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन करने से पहले दिए गए डिटेल्स जैसे योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य के माध्यम से जाने की सलाह दी जाती है. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.

स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) समेत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता को पूरा करना होगा.