जगदलपुर- बस्तर दौरे पर गई बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, वरिष्ठ मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने जैसे ही रायपुर लौटने के लिए जगदलपुर से उड़ान भरी, कुछ दूर पहुंचने के बाद हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खामी आ गई. पायलट ने वक्त की नब्ज को भांपने हुए वापस लौटने का फैसला किया और हेलीकाॅप्टर को जगदलपुर में सेफ लैंडिंग कराई गई.

दरअसल बताया जा रहा है कि सरोज पांडे, मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे थे. लेकिन वापसी एक साथ हेलीकाॅप्टर से हो रही थी.

लल्लूराम डाॅट काॅम से बातचीत में सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि हेलीकाॅप्टर ने जैसे ही उड़ान भरा, तब स्थिति ठीक थी, लेकिन करीब 15 मिनट की उड़ान के बाद पायलट ने तकनीखी खामी की जानकारी देते हुए बताया कि आगे जाने में खतरा हो सकता है, लिहाजा वापस जगदलपुर लौटना तय किया गया.  बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा कि इमरजेंसी लैंडिंग जैसी कोई बात नहीं है. हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खामी थी, जिसका पता चल गया और एहतियातन हेलीकाॅप्टर की जगदलपुर में सेफ सैडिंग कराई गई. उन्होंने कहा कि तमाम नेता सड़क मार्ग से रायपुर लौट रहे हैं.