रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने झीरम हमले को लेकर कांग्रेस से सवाल किया कि क्यों वे अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर यह दबाव नहीं बना रहे हैं कि विपक्ष में रहते हुए जिन सबूतों को वे जेब में लिए फिरने की बात करते थे, वे सबूत अब पेश करके जांच को मुकम्मल अंजाम तक क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं.

सरोज पांडेय बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति परिसर में भाजपा द्वारा आहूत जिला जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेली जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा को संबोधित कर रही थीं. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित सभा में सांसद पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने 18 महीने के कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कुछ कार्य नहीं किया है. प्रदेश की भूपेश सरकार ने प्रदेश में तबादला उद्योग चलाकर प्रदेश के विकास को रोक दिया है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रदेश सरकार से किए गए वादों के बारे में पूछते हैं तो मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोग चुप्पी साध लेते है. जब 2003 में कांग्रेस की सरकार थी, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और 15 साल के लिए सत्ता से बेदखल हो गई. आज भी प्रदेश सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर भाजपा कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ झूठी एफआईआर कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करे, अन्यथा भाजपा-भाजयुमो का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ ऐसा जनमत तैयार करेगा कि कांग्रेस अगले 25 वर्षों तक सत्ता के लिए छटपटाती रहेगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कर कहा कि पहले हमारे देश में कठपुतली जैसे प्रधानमंत्री थे, जो दूसरे के इशारों पर कार्य करते थे. ऐसे प्रधानमंत्री, जो अपनी समझ से कोई निर्णय नहीं ले पाते थे. 2014 के चुनाव में हमने जीत हासिल की और देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व मिला.

जिला जन संवाद में मुंगेली जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिया तथा गिरिश शुक्ला ने आभार व्यक्त किया. इस दौरान सांसद अरुण साव, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखन सिंह साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के प्रदेश व जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पूर्व व मौजूदा जनप्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े थे.