रायपुर. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और दुर्ग की पूर्व सांसद सरोज पांडेय शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुईं. वहां पांडेय अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के 106वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह आयोजन 12 और 13 जनवरी को साउथ अफ्रीका के ईस्ट लंदन में किया जाएगा. अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस साउथ अफ्रीका की राजनैतिक पार्टी है, जिसने उस देश में रंगभेद खत्म करने और सबको समान अधिकार देने की लम्बी लड़ाई लड़ी और इसमें विजय प्राप्त की. रंगभेद ख़त्म होने के बाद नेल्सन मंडेला इस पार्टी से देश के राष्ट्रपति बने थे.

इस अवसर पर चर्चा करते हुए पांडेय ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि इस गरिमामय अवसर पर उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों का इतिहास अन्याय से संघर्ष का रहा है. दोनों देश विकासशील देश हैं और विभिन्न क्षेत्रों में एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग और सम्बन्धों को और आगे बढ़ाने के प्रयास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये जा रहे हैं.

साउथ अफ्रीका में कई दशकों से भारतवंशी काफी मात्रा में बसे हुए हैं. इस देश के विकास और समृद्धि में इनका बहुत योगदान है. अपनी मेहनत और कार्यकुशलता के बल पर इस देश में भारतीयों ने ऊंचे मुकाम हासिल किये हैं.