चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय को सफाई देनी पड़ रही है, आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है कि जिले में कोई गुटबाजी नहीं है.

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल इन दिनों मिशन 2018 के लिए छत्त्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान वे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को टटोल भी रहे हैं. ये जानने की कोशिश भी कर रहे हैं कि कहीं उनके नेताओं के बीच कोई दूरी या गुटबाजी तो नहीं है. जिसका असर 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में तो नहीं पड़ेगा.

रामलाल सोमवार को दुर्ग पहुंचे. जहां वे भाजपा कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकें ली. इस दौरान उन्होंने सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद विक्रम उसेंडी, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना और हेमचंद यादव के साथ नाश्ता किया. नाश्ते के दौरान सरोज अपने बाजू में बैठे हेमचंद यादव को लेकर रामलाल से कह रही हैं जो कि मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में वे बता रही हैं कि लोग बोलते हैं हम लोगों के बीच बहुत विवाद है, हम लोगों की पटती नहीं है, हम दोनों की अच्छी पटती है. बताया तो यह भी जा रहा है कि सरोज ने यह भी बताया है कि उनकी किससे नहीं पटती है.

आपको बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय का दुर्ग गृहक्षेत्र है वे यहां से लोकसभा चुनाव लड़कर 1 बार चुनाव जीत चुकी हैं वहीं पिछले चुनाव में उन्हें यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं मंत्री रहे हेमचंद यादव की भी पिछले विधानसभा चुनाव में हार हो गई थी. इस हार का ठीकरा उन्होंने गुटबाजी पर फोड़ा था. दुर्ग में सरोज व हेमचंद के बीच गाहे-बगाहे मौकों पर गुटबाजी की बात आते रही है. हालांकि पिछले कुछ समय से अब दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आने लगे हैं.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UcKvXsU6p9A[/embedyt]