रायपुर। बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाई गई हैं. आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में वे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. यहां भाजपा का शक्ति प्रदर्शन भी दिखा. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और लोगों का हुजूम यहां उमड़ पड़ा.

भाजपा का शक्ति प्रदर्शन

सरोज पांडेय को फूलमालाएं पहनाई गईं. वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री राजेश मूणत, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री अमर अग्रवाल, मंत्री महेश गागड़ा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं ने सरोज पांडेय का स्वागत किया. बता दें कि सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद भूषणलाल जांगड़े की जगह लेंगी. उनका कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है.

बता दें कि सरोज पांडेय का राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से शुरू हुआ था. वे दुर्ग की 2 बार लगातार महापौर रह चुकी हैं. वहीं 2008 में उन्होंने वैशालीनगर सीट से विधायक का चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी, साथ ही वे उस समय दुर्ग की महापौर भी थीं. वहीं 15वीं लोकसभा के लिए उन्होंने सांसद का चुनाव भी जीता. यानि वे एक ही समय में महापौर भी थीं. साथ ही विधायक और सांसद का चुनाव भी जीता. उनका नाम इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी नामित हुआ. उन्हें सर्वश्रेष्ठ महापौर का भी अवॉर्ड मिल चुका है.