रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने कहा कि रामदयाल उईके की घर वापसी हो गई है. इससे कांग्रेस से पहली ईंट निकल गयी है, मकान भरभरा कर गिरने वाला है, बाकी जो बचेगा वो सीडी वाले ले जाएंगे.
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सरोज पांडेय ने एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू बताते हुए कहा कि उम्र के साथ लोगों को बड़ा हो जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस नेतृत्वकर्ता अब तक बड़े नहीं हुए हैं. राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्वकर्ता को कोई भी नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता है. बल्कि पप्पू के तौर पर स्वीकार करता है.
चुनौती देने लायक नहीं कांग्रेस
प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व बनाया गया है. इनके प्रभारी भी सीडी कांड में शामिल हैं. इनके ही दल के लोगों ने आरोप लगाया है. ये दल हमें चुनौती देने के लायक नहीं है. कांग्रेस को इन परिस्थितियों में लाकर खड़ा कर देंगे कि पांचवी बार कांग्रेस सरकार बनाने के लिए सोच भी न पाये. सेनापति खुद कार्यकर्ता बनकर खड़ा है. कांग्रेस को जो चुनौती हम दे रहे है उसमें हम सफल होंगे. कांग्रेस पहले भी दिखाई नहीं देती थी, आगे भी दिखाई नहीं देगी.