Sarpanch Murder Update : जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सायबर सेल, डाॅग स्कवायड और फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई. महिला सरपंच की निर्मम हत्या उसके जेठ पुस्तम सिंह सिदार ने ही कुल्हाड़ी से की थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हमले के बाद महिला को खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचा था. पूरी घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की है.

एसपी शशि मोहन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला में महिला सरपंच प्रभावित सिदार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. शुरूआती जांच में कोई क्लू नहीं मिल पा रहा था. अंधेकत्ल के मामले में राजनीतिक एंगल भी सामने आया था. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर में परिवार की एक और महिला मिली. उस वक्त पुलिस को शक हुआ कि अगर हत्यारा बाहर से आया तो उस महिला को घटना के बारे में कैसे मालूम नहीं हुआ. इस महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. लेकिन उसकी हालत देखकर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ दोबारा पूछताछ में उसके पति के द्वारा हत्या करना सामने आया.   

जादू टोने के शक में हुई हत्या

दरअसल, महिला सरपंच प्रभावती सिदार के जेठ के पूरे परिवार की अक्सर तबियत खराब रहती थी. आरोपी जेठ को शक था कि प्रभावती सिदार उसके परिवार पर जादू टोना करवाती है, जिससे तबियत खराब रहती है. इसी का बदला लेने के लिए जेठ ने हत्या की साजिश रची थी. आरोपी ने मौका पाकर घर में रखे कुल्हाड़ी को लेकर महिला सरपंच के घर गया और उसे टांगी से वारकर हत्या कर दी. 

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी जप्त किया गया है. आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है.