फाजिल्का. फाजिल्का के हलका विधायक नरेंद्र पाल सवना आज दाना मंडी स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने इलाके के लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक नरिंदर पाल सवना ने कहा कि उनके पास कई मामले आ रहे हैं कि गांवों में ग्रांट के दौरान घोटाले हुए हैं और इन घोटालों की जांच करवाई जा रही है।

विधायक ने खुलासा किया कि घोटालों के कारण अब तक पांच गांवों के सरपंचों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें अभुन, बकैंवाला, लाधूका और अन्य गांव शामिल हैं।

विधायक सवना का कहना है कि बाकी गांवों की जांच अभी जारी है। जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।