अभिषेक सेमर, तखतपुर। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ फर्ज़ी शिकायत किए जाने पर संघ भड़क उठा है. सोमवार को संघ के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। फ़र्ज़ी शिकायत करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं सरपंच संघ ने फ़र्ज़ी शिकायतकर्ता की पहचानकर कार्रवाई नहीं करने पर सभी 122 पंचायत के सरपंच, उप सरपंच और पंच ने त्यागपत्र देने की चेतावनी दी है.

सरपंच संघ अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर पूरे प्रदेश मे हड़ताल पर हैं. इस बीच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष और तख़तपुर जनपद के ग्राम पंचायत मुरु के सरपंच आदित्य उपाध्याय के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में शिकायत की गई है, जिसमें उनपर शासकीय जमीन में बेजा कब्जा करना ,आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाना जैसे आरोप लगाते हुए पद से पृथक करने की मांग की गई थी.

शिकायत पत्र में 7 लोगों के हस्ताक्षर में नाम लिखे हुए हैं. सरपंच संघ तख़तपुर इस शिकायत पत्र को फ़र्ज़ी बताते हुए जिनके नाम लिखे हैं, उन्हें पढ़ना लिखना नहीं आने की बात कही है. संघ ने आदित्य उपाध्याय के नेतृत्व में शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता के रूप के लिखे गए नाम के वास्तविक व्यक्तियों को सामने लाते हुए उनसे शपथ पूर्वक एसडीएम कार्यालय में आवेदन करवाया।

आवेदन में उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत मुरु के सरपंच आदित्य उपाध्याय के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं की है. उनके नाम से फ़र्ज़ी शिकायत करने वालों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाए.

वहीं आदित्य उपाध्याय ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के सभी सरपंच 10 सितंबर को रायपुर में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस आंदोलन को दबाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. फ़र्ज़ी व्यक्ती दूसरे के नाम से शिकायत कर रहे हैं, जिनके नाम शिकायतकर्ताओं के रूप में लिखे हैं, वे पढ़ना लिखना जानते ही नहीं। वे हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाते हैं.

प्रथम दृष्टया देखने से ही लगता है कि फ़र्ज़ी शिकायत पत्र में सभी हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति द्वारा किये गए हैं. हमने एसडीएम सर के सामने वास्तविक व्यक्तियों को खड़ा करके दूसरे के नाम का सहारा लेकर फ़र्ज़ी शिकायत करने वालों की पहचान कर कार्यवाही की मांग की है. फ़र्ज़ी शिकयतकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बिलासपुर जिले के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि सामूहिक त्याग पत्र देंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus