मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पातोंडा भ्रष्टाचार का गढ़ बनती जा रही है। यहां सरपंच और सचिव मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिसके चलते गांव का विकास नहीं हो पा रहा है। गांव में हर तरफ गंदगी फैली हुई है, जबकि सफाई के लिए बराबर राशि निकाली गई है। ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित होने के बाद भी लोग बहार शौच लिए जाते हैं।
राशि निकालने के बाद भी नहीं खरीदे गए सामान
पातोंडा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के कारनामे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। यहां पंचायत में टेबल-कुर्सी और अलमारी खरीदी के नाम पर राशि तो निकाल ली गई, लेकिन कुर्सी, टेबल अलमारी नहीं खरीदी गई। मामला यहां तक ही नहीं रुका। सरपंच और सचिव ने साफ सफाई के लिए लाखों का भुगतान कर दिया, फिर भी गांव में हर तरफ गंदगी पसरी हुई है। नालियां जाम हैं, पानी सड़कों पर बह रहा है। पंचायत ने सफाई के नाम पर अक्टूबर महीने में 1 लाख 40 हजार, गांव में स्ट्रीट लाइट के लिए 61 हजार 370 रुपए और 15 अगस्त को मोती चूर के लड्डू खरीने के लिए 19 हजार 800 सौ रुपये निकाले। इससे ऐसा लगता है कि 15 अगस्त के दिन पूरे गांव में मोती चूर के लड्डू बांटे होंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। सफाई की बता करें तो सरपंच के घर के आस पास ही गंदगी का अम्बार है। बुरहानपुर जिला ओडीएफ़ घोषित है, बावजूद इसके ग्राम के लोग बाहर शौच लिए जाते हैं, और अपने बच्चों को रास्ते पर ही शौच के लिए बैठा देते हैं।
MP BREAKING: राजा पटेरिया मामले में PWD के सब इंजीनियर और टाइम कीपर सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई
सरपंच फिरोज तड़वी का कहना है कि ग्राम में लाइट लगाई गई है। सफाई भी हो रही है। लेकिन गांव के ग्रामीणों ने सरपंच के झूटी बातों की पोल खोल दी। गाँव के ही शाह रसूल मोहम्मद ने कहा कि गांव में गंदगी बहुत है। 4 महीनों से ग्राम में सफाई नहीं हुई है। स्ट्रीट लाइट भी एक साल से बंद है। रात में बाहर निकलने से डर लगता है। सरपंच को कई बार इस बारे बताया गया है, लेकिन सरपंच ध्यान नहीं देते।
वहीं कलीम अहमद ने बताया कि नालियां जाम है। सफाई नहीं हो रही है। रोड भी नहीं बनाया गया है। पूरे मामले में जनपद सीईओ बाबूलाल पवार ने संज्ञान ले लिया है और कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। इसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus