बलौदाबाजार। कोरोना काल में क्वारेंटाइन में रखे गए प्रवासी श्रमिकों की भोजन व्यवस्था को लेकर की गई आर्थिक अनियमितता पर बिलाईगढ़ एसडीएम ने सरपंच महेंद्र कुमार श्रीवास निलंबित कर दिया है. 

ग्राम पंचायत पवनी के उप सरपंच चंद्रपाल यादव और नरेन्द्र कुमार साहू ने सरपंच द्वारा कोरोना काल में क्वारेंटाइन में रखे गए प्रवासी श्रमिकों की भोजन व्यवस्था के लिए खर्च की गई राशि में अनियमितता की शिकायत की थी. मामले में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की गई जांच में पांच लाख 91 हजार 563 रुपए की अनियमितता पाई गई थी.

मामले में सौंपे गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने छग पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत पद का दुरूपयोग करने के कारण धारा 39 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.