​अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। शहर के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। नो एंट्री में घुसे एक अनियंत्रित डंपर ने डीएसपी-2 कुमार वैभव की सरकारी स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

डीएसपी और अंगरक्षक सुरक्षित

घटना के समय डीएसपी-2 कुमार वैभव और उनके अंगरक्षक स्कॉर्पियो में सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से दोनों अधिकारी सुरक्षित बच गए। डीएसपी ने बताया कि वे तकिया पुल की ओर से करगहर मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी गलत दिशा से ओवरटेक करते हुए डंपर ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।

अनुमति पर उठे सवाल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया। ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंडल ने कहा कि वाहन के कागजात की जांच कर उसपर जुर्माना लगाया जाएगा। डंपर मालिक ने दावा किया कि शहर में प्रवेश के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति ली गई थी। अब यह जांच का विषय है कि नो एंट्री में भारी वाहन आखिर कैसे घुस रहे हैं।

लोगों की नाराजगी

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि शहर में चारों ओर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद डंपर जैसे भारी वाहन नो एंट्री में कैसे प्रवेश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस अधिकारियों की गाड़ी सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा अपने आप समझी जा सकती है।