अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 20 नवंबर को हुई युवती के अपहरण की घटना को लगभग दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक अपहृत बेटी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार लगातार पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहा है और अनहोनी की आशंका से सहमा हुआ है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को बांका जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी बांका के कटोरिया रेंज में फॉरेस्टर के पद पर तैनात बताया जा रहा है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद न तो अपहृत युवती का पता चल पाया है और न ही घटना में शामिल चार अन्य अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें बेटी की हत्या की जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक न तो शव बरामद हुआ है और न ही इस संबंध में कोई ठोस साक्ष्य सामने आया है। परिवार अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

नोखा पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने नोखा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शुरू से ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उन्हें कई बार थाने का चक्कर लगाना पड़ा और अपहरण के पांच दिन बाद मामला दर्ज किया गया।

डीएसपी का बयान

सदर डीएसपी कुमार वैभव ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।