अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर चल रहे निर्माण कार्य ने यात्रियों और वाहन चालकों की कमर तोड़ दी है। सासाराम के पास शिवसागर इलाके में औरंगाबाद से वाराणसी जाने वाली लेन पर जाम की स्थिति कल से लगातार बनी हुई है। सड़क पर हजारों वाहन घंटों नहीं बल्कि पूरे एक दिन से फंसे हुए है, जिससे लोगों की परेशानियां चरम पर पहुंच गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, शिवसागर टोल प्लाजा से लेकर शिवसागर मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण और ओवरब्रिज निर्माण का काम जारी है। इसके चलते एक लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि डायवर्जन बनाया गया है, लेकिन वह भी अव्यवस्थित और संकरा होने के कारण भारी वाहनों के लिए मुफीद नहीं है। इसके कारण गाड़ियों की रफ्तार कछुए की चाल से भी धीमी हो गई है। बीते 24 घंटे से ट्रक, बस और कारें NH पर फंसी हुई हैं।
रात भर जाम में फंसे रहे लोग
स्थिति यह है कि कई वाहन चालक और यात्री बीती रात से ही जाम में फंसे हुए हैं। खाने-पीने और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। ट्रक चालकों का कहना है कि NHAI या प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है। लोग अपनी गाड़ियों में भूखे-प्यासे बैठे हैं और मदद की आस लगाए हुए हैं।
लापरवाही से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
स्थानीय लोगों और ड्राइवरों का कहना है कि NHAI केवल निर्माण कार्यों पर ध्यान दे रहा है लेकिन उससे उत्पन्न हो रही समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है। एक ट्रक ड्राइवर ने नाराजगी जताते हुए कहा हम कल रात से फंसे हैं। कोई पूछने तक नहीं आया। यह कैसा प्रबंधन है? वहीं, कुछ यात्रियों ने कहा कि अगर यह हाल थानों और मुख्यालयों के करीब होता, तो अब तक अफसर पहुंच गए होते।
एंबुलेंस और स्कूल बसें भी जाम में फंसी
इस जाम की वजह से एंबुलेंस और स्कूल बसें भी NH पर फंसी हैं। कई मरीजों को पास के शहरों में रेफर किया गया था, लेकिन वे जाम के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके। छोटे बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन भी घंटों से जाम में फंसी रही जिससे अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इतनी भीषण स्थिति के बावजूद अब तक न ही NHAI की तरफ से और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई दिखी है। लोगों ने मांग की है कि या तो वैकल्पिक रूट को सही तरीके से तैयार किया जाए या निर्माण कार्य की गति तेज कर इस समस्या से तुरंत निजात दिलाई जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें