अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना के नजीराबाद इलाके में बिना लाइसेंस के स्लाटर हाउस संचालित किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम राहुल सिलड़िया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी नगर निगम अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। तभी एक मीट कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाया, जिस पर एसडीएम भड़क उठे और सख्त लहजे में चेतावनी दी। हालांकि प्रशासन की टीम दुकान सील नहीं कर सकी, क्यों कि कोर्ट ने स्टे दे रखा था।
जानकारी के अनुसार, सतना में एक मीट दुकान को नियमों के उल्लंघन के आरोप में सील करने के लिए एसडीएम राहुल सिलड़िया प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान स्थानीय कारणों और अवरोधों के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान दुकान संचालक यूनिस कुरैसी और एसडीएम राहुल सिलड़िया के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच जमकर तू-तड़ाक हुई, जिससे माहौल और ज्यादा गर्मा गया।
ये भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मसूरी में संदिग्ध मौतः भोपाल से दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया था, सुबह कमरे में मृत मिला
बताया जा रहा है कि संबंधित मीट दुकान के पक्ष में न्यायालय से स्टे (स्थगन आदेश) प्राप्त है। कोर्ट के इसी स्टे का हवाला देते हुए दुकान सील करने की कार्रवाई पर रोक लग गई। कानूनी अड़चन के चलते प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और बिना दुकान सील किए एसडीएम को वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में बताया जाता है कि यूनिस कुरैसी और हाजी मुन्ना के बीच मीट मार्केट को लेकर प्रतिस्पर्धा है।
ये भी पढ़ें: पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी ने भी दे दी जान, 3 माह के मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया; परिजनों में मचा कोहराम
यूनिस का आरोप है कि हाजी मुन्ना के पास पाकिस्तान से पैसा आता है और उसी पैसे को वह अधिकारियों को देकर उसके ऊपर कार्रवाई का दबाव बनाता है। दोनों के बीच चल रहे विवाद में शुक्रवार को अधिकारियों को अपमान का घूंट पीना पड़ गया। टीम ने स्टे की वजह से कोई एक्शन नहीं लिया। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस मामले में जारी स्टे के संबंध में कब तक अपना जवाब देते हुए स्टे बैकेट की प्रक्रिया करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


