अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने एक क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सांसद जी पहले क्रेन ऑपरेटर का हाथ पकड़कर खींचते है और फिर गाल पर एक थप्पड़ जड़ देते है। इस दौरान वे काफी गुस्से में भी दिखाई दिए। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
सतना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान एक विवाद हो गया। माल्यार्पण के बाद हाइड्रोलिक मशीन में झटका लगने पर सांसद गणेश सिंह ने ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया। यह घटना सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर सामने आई। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के बाद सांसद गणेश सिंह दोपहर को अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: 15 साल का हिसाब मांगने पर भड़क उठे पूर्व मंत्री: किसान से हुई तीखी बहस, कहा- तुम जैसे एलिमेंट लोग ही कर रहे जनता का सत्यानाश, VIDEO वायरल
उन्हें हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से ऊपर उठाया गया था। माल्यार्पण के बाद नीचे लाते समय मशीन अचानक बीच में रुक गई। इससे सांसद कुछ देर हवा में ही अटके रहे और मशीन हिलने से असंतुलन की स्थिति बन गई। क्रेन नीचे आते ही सांसद ने अपने पास बुलाकर ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया।
ये भी पढ़ें: खंडवा में परिवहन विभाग की कार्रवाई के दौरान तू-तू मैं-मैं: ARTO से भिड़े विधायक पति और क्रेशर संचालक, अधिकारी बोले- तू तड़ाक से बात नहीं करना FIR करा दूंगा, VIDEO वायरल
बताया जा रहा है कि कर्मचारी का नाम भी गणेश है। घटना के समय भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक हुई इस हरकत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

