अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट के गुप्त गोदावरी क्षेत्र में गुरुवार को श्रद्धालुओं से अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला उस समय बढ़ गया जब दोनों ओर से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। 

यह भी पढ़ें: भारत मार्ट में ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, सहकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, परिजनों ने जमकर की पिटाई

जानकारी के अनुसार, गुप्त गोदावरी में सक्रिय कुछ लोगों का गिरोह श्रद्धालुओं को कतार में खड़े होने से बचाने के नाम पर सौदेबाजी करता है। लोग बताते हैं कि ये लोग श्रद्धालुओं से 100 रुपए लेकर वापसी के रास्ते से गुप्त गोदावरी तक ले जाते हैं और अंदर बैठे पुजारियों से पूजा-पाठ कराने के नाम पर अतिरिक्त वसूली (पुजापा) भी करते हैं। 

यह भी पढ़ें: निर्दयी मां: 15 दिन की नवजात को सड़क किनारे फेंका, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

गुरुवार को सोनू पाण्डेय, सचिन पाण्डेय और सुरेन्द्र यादव दर्शनार्थियों को इसी तरह बीच रास्ते से निकालकर ऊपर ले जा रहे थे। तभी दूसरे समूह के त्यागी पटेल ने भी इसी तरह श्रद्धालुओं को ले जाना शुरू कर दिया। इसे देखकर पहले समूह ने आपत्ति जताई और विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। 

यह भी पढ़ें: ‘Police’ लिखी कार से पहुंचकर शख्स, एमपी ऑनलाइन संचालक से ट्रांसफर कराए 30 हजार, पैसे मांगने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस या नगर परिषद में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिसके चलते कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H