वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के बिरला सीमेंट की डेरी फार्म में बुधवार की रात उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब डेरी परिसर में स्थित गोबर गैस प्लांट के टैंक से 4 साल के मासूम का शव बरमाद हुआ। मृत मासूम डेरी कर्मचारी संदीप गर्ग का बेटा देवांश गर्ग था। बताया जा रहा है पिता संदीप गर्ग बिरला सीमेंट के डेरी फार्म में कर्मचारी है। हाल ही में कुछ महीने से परिवार डेरी परिसर में रह रहा था।

बुधवार की शाम साढ़े 4 बजे बेटा देवांश अचानक घर से लापता हो गया और काफी तलाश के बाद मासूम का शव गोबर गैस प्लांट के टैंकर से बरामद हुआ। जिसे परिजन आनन-फानन में बिरला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और बिरला प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाए।

MP पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा! 4 संदेही गिरफ्तार, 8 से 12 लाख में पास कराने का दे रहे थे झांसा, थंब इंप्रेशन का क्लोन बनवाकर सॉल्वर बैठाने की थी तैयारी

इस दौरान मौके पर कोवगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी और सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान पहुंचे और उचित मुआवजे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस अधिकारी की माने तो मर्ग कायम कर लिया गया है और मासूम के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट करवा दिया गया है।

CORONA BREAKING: MP में पिछले 24 घंटे में मिले 26 नए केस, देशभर में 4435 मरीजों की हुई पुष्टि, 11 की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus