अनमोल मिश्रा, सतना। Satna News: शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में हुई आगजनी की घटना का खुलासा हुआ है। दुकान में एक शख्स ने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: दूषित पानी कांड के बाद इंदौर आ सकते हैं राहुल गांधी, जीतू पटवारी ने दिए संकेत, 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस
दरअसल, फरियादी अतुल विश्वकर्मा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि प्रेमनगर में उसकी एक किराना दुकान है। 1 जनवरी की रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। रात करीब 3 बजे उनकी पत्नी सोनी विश्वकर्मा ने उन्हें जगाया और बताया कि दुकान की ओर से सामान टूटने जैसी आवाजें आ रही है। इसके बाद जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि वहां आग लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें: माधव टाइगर रिजर्व सीमा से बाहर निकली मादा टाइगर, गाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत
उन्होंने बच्चों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और किसी तरह काबू पाया। आगजनी की इस घटना में दुकान के अंदर रखे किराना सामान के साथ-साथ कैश भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में दुकानदार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ था। पहले आग लगने के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि अज्ञात युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अज्ञात आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


