वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार रात क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की तीन वारदातों को करने वाले 30 हजार इनामी दो आरोपियों को बजरहा टोला से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अरोपी विक्की बंसकार और करण बंसकार ने 15-16 अप्रैल की दरमियानी रात पतेरी निवासी मृगेंद्र सिंह के सूने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी पार कर दिए थे। साथ ही आरोपियों ने संत नगर बगहा और मटेहना बस्ती में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पिता के नक्शे कदम पर बेटाः जूनियर सिंधिया ने बैट थामकर क्रिकेट के पिच पर पहली बार लगाए शॉट, दिव्यांग खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- मेरा अभी राजनीति का इरादा नहीं

पुलिस तीनों घटना के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में थी। 25 मई को मुखबिर की सूचना पर बजरहा टोला से गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने 15-16 अप्रैल की दरमियानी रात तीन चोरी करना स्वीकार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर 5 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिया गया है।

कोर्ट ने दुष्कर्मी ऑटो चालक को सुनाई 20 साल की सजा, 20 हजार जुर्माना भी लगाया, रेप का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, इधर ठगी का आरोपी आरक्षक बर्खास्त

पकड़े गये आरोपियों पर पूर्व में भी अलग अलग थानों में मारपीट और रेप समेत चोरी के अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस दोनों आरोपियों को आज न्ययालय में पेश करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus