अनमोल मिश्रा, सतना। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने उनकी असली जगह दिखा दी। हमलावर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उसी नई बस्ती इलाके में उनका पैदल जुलूस निकाला, जहां उन्होंने दहशत फैला रखी थी। हाथों में हथकड़ी और चेहरे पर हवाईयां लिए आरोपी भरी भीड़ के सामने कान पकड़कर कहते नजर आए- साहब गलती हो गई है।

घटना की शुरुआत गुरुवार रात को हुई। नई बस्ती में पानी की टंकी के पास कुछ नशेड़ी युवकों ने एक कार सवार को रोक लिया था। बदमाशों ने कार पर पत्थर मारे, तोड़फोड़ की और चालक से पैसों की मांग करते हुए मारपीट की। सूचना पर जब एएसआई उमेश पांडेय एक आरक्षक के साथ पहुंचे, तो बदमाशों ने खाकी का लिहाज करने के बजाय उन पर ही हमला बोल दिया। बाद में अतिरिक्त बल पहुंचा, तो आरोपियों ने उन पर भी ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा।

ये भी पढ़ें: सतना में पुलिस पर हमला: नशेड़ियों ने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को घेरा, बरसाए पत्थर, भागकर बचाई जान  

पुलिस पर हुए हमले को टीआई सुदीप सोनी ने चुनौती के रूप में लिया। रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोच लिया। इसमें पवन कुशवाहा, हरिकृष्ण यादव, प्रशांत सिंह (सभी निवासी हनुमान नगर) और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। कार चालक की शिकायत पर लूट/अड़ीबाजी और पुलिस की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: रतलाम में पुलिस टीम पर हमला: आरक्षक के हाथ-पैर में आई चोट, भाजपा पार्षद गिरफ्तार; दो कथित पत्रकार फरार

पुलिस आरोपियों को उसी स्पॉट पर ले गई। पुलिस के मुताबिक आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने और अपराधियों में कानून का खौफ बैठाने के लिए यह जुलूस निकाला गया। फिलहाल घटना में शामिल 7 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H