अनमोल मिश्रा, सतना। सीएम डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक वांटेड आरोपी निकला। दरअसल, हंगामा करता देख सिक्योरिटी और पुलिस उसे सभा स्थल से बाहर ले गई और पूछताछ की। जिसमें यह खुलासा हुआ है। इसके अलावा इस युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें भगवान श्रीराम पर टिप्पणी की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, शनिवार की शाम सतना के बीटीआई ग्राउंड में विंध्य व्यापार मेले में सीएम डॉ मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन के दौरान एक युवक ने हंगामा शुरू किया था। यह हंगामा उस वक्त शुरू किया जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भाषण शुरू होने वाला था। इस बीच वह युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। ऐसा चिल्लाता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी और युवक को चिल्लाते हुए देख मेले की सिक्योरिटी और पुलिस ने उसे सभा स्थल से उठाकर बाहर ले गई।
ये भी पढ़ें: श्री राम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला अरुणेश कुशवाहा गिरफ्तार, विवादों के बाद RGPV ने कर दिया था सस्पेंड, धीरेंद्र शास्त्री समेत कई लोगों को दी थी गाली
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह वांटेड आरोपी निकला। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हंगामा करने वाले युवक का नाम अरुणेश कुशवाहा (22) पिता राजभान कुशवाहा है। जो नागौद विधानसभा के जसो थाना क्षेत्र के उमरिहा गांव का निवासी है। इसका चाकू लिए हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें वह चाकू की नोक पर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: RGPV छात्र ने भगवान राम-कृष्ण को दी गाली: हिंदू संगठन के विरोध पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने से हंसते हुए निकलकर फिर बनाया ब्लॉग, कहा- मैं अमर हूं, अवतरित हुआ हूं…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


