इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम- पचमढ़ी के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन की जंगल सफारी करने गए सैलानी उस वक्त रोमांचित हो उठे जब उनकी जिप्सी के सामने अचानक एक टाइगर आ गया। टाइगर ने सैलानियों का नीमघान के जंगल में रास्ता रोक लिया। टाइगर ने सात जिप्सी में सवार पर्यटकों का रास्ता लगभग 1 घंटे तक रोके रखा।

ड्राइवर से और क्या उम्मीद कर सकते हैंः ट्रक को रेलवे ट्रैक के बीच छोड़कर भागा, आधा दर्जन ट्रेनें हुई लेट

टाइगर को करीब देख पर्यटक हुए रोमांचित

इस दौरान टाइगर जंगल की पगडंडी के रास्ते पर कुछ देर बैठ रहा। इसके बाद लगभग 20 मिनट तक टाइगर वाहनों की तरफ बढ़ता रहा। इस कारण वाहनों को लगभग 700 मीटर पीछे करना पड़ा। इसके बाद टाइगर जंगल के अंदर चला गया। टाइगर को इतने करीब से देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस सुंदर नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

Breaking: बालाघाट में महिला नक्सली ने किया सरेंडर, बीजापुर की रहने वाली नक्सली पर था लाखों का इनाम

पर्यटकों की जिप्सी का रास्ता रोक लिया

घटना शनिवार की बताई जा रही है जब पर्यटक जंगल सफारी के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन में गए हुए थे। इस दौरान टाइगर ने पर्यटकों की जिप्सी का रास्ता रोक लिया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं।

MP भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की मौतः सागर में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तेरहवीं कार्यक्रम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H