कोलकाता। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए दो पूर्व भाजपा नेताओं को उतारने जा रही है. इनमें आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो के नाम की घोषणा की है.
बता दें कि बंगाल में एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. इनमें से पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाद दूसरा बड़ा शहर आसनसोल भी शामिल हैं. आसनसोल लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की थी. लेकिन पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. अब उन्हीं की खाली सीट पर टीएमसी शत्रुघ्न सिन्हा को उतारने जा रही है.
वहीं बालीगंज विधानसभा सीट विधायक सुब्रत मुखर्जी के निधन के खाली हुई है. दक्षिण कोलकाता स्थित बल्लीगंज पश्चिम बंगाल की बेहद महत्वपूर्ण सीट है, जो पिछली तीन बार से टीएमसी के कब्जे में है. इस सीट पर टीएमसी बाबुल सुप्रियो को उतारने जा रही है. बाबुल सुप्रियो को टीएमएस ने गोवा विधानसभा चुनाव और त्रिपुरा में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. दोनों जगहों पर बाबुल नए तेवर में नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल, दो को रायपुर भेजने की तैयारी…
12 अप्रैल को वोटिंग, 16 को नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च होगी, जबकि 25 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.28 मार्च नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. 12 अप्रैल को मतदान होगा, वहीं 16 अप्रैल को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें : Paytm फाउंडर विजय शंकर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक