Saturday Shani Upay : शनिवार के दिन शनि पूजा करने के कुछ खास नियम बनाए गए हैं. आपने बचपन से सुना होगा कि शनिवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. हालांकि इस दिन कई चीजों के खरीदने पर भी पाबंदी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लोहा और नमक समेत कुछ चीजें खरीदने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं और लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
ऐसा माना जाता है कि यदि आप शनि देव से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. खासतौर पर शनिवार के दिन आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे शनिदेव प्रसन्न रहें और उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहे. वहीं ज्योतिष में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो आपको शनिवार के दिन करने की मनाही होती है.
लोहे का नया सामान ना खरीदे (Saturday Shani Upay)
शनिवार के दिन लोहे का कोई नया सामान खरीदती या इसका इस्तेमाल करती हैं तो ये शनिदेव के रुष्ट होने का कारण बन सकता है. यदि आपके घर में कोई लोहे का सामान पहले से रखा है तब भी आपको पहली बार इसका इस्तेमाल शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए. इस दिन आपको लोहा खरीदने के बजाय लोहे से बनी चीजों का दान करना चाहिए. इससे शनि देव का प्रकोप आपके ऊपर कम हो सकता है.
सरसों का तेल ना खरीदे (Saturday Shani Upay)
ज्योतिष में ऐसी सलाह दी जाती है कि आपको शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए, इससे आपके घर में धन की हानि होती है. शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाने की प्रथा है, इसलिए आपको इस दिन तेल तभी खरीदना चाहिए यदि आप इसे किसी को दान में दे रहे हैं. मान्यता यह भी है कि यदि शनिवार के दिन खरीदे गए सरसों के तेल का इस्तेमाल आप खाने के लिए करती हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
नई झाड़ू का इस्तेमाल ना करें
शनिवार के दिन आपको झाड़ू न खरीदने की सलाह दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन आपको नई झाड़ू का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. इस दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करने की भी मनाही होती है. ऐसा करने से शनिदेव आपके नाराज हो सकते हैं.
काले जूते न पहनें
शनिवार के दिन आमतौर पर काले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन इस दिन आपको काले जूते पहनने या खरीदने की मनाही होती है. ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन यदि आप काले जूते पहनकर किसी शुभ काम के लिए निकलते हैं तो उसमें असफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं. ईंधन से जुडी चीज़े भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए.
शनिवार के दिन न खरीदें कैंची
शनिवार के दिन हमें भूलकर भी कैंची नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि यदि आप इस दिन कैंची खरीदेंगी तो आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ने लगेंगे और मुख्य रूप से इससे वैवाहिक जीवन में तनाव होने लगते हैं. आप किसी अन्य दिन कैंची की खरीदारी करें तो बेहतर है. वैसे कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन आपको कैंची के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए. मान्यता है कि कैंची रिश्तों में दरार डाल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक