शनि देव इस समय वक्री यानी उल्टी चाल के साथ गोचर कर रहे हैं. 28 नवंबर सुबह 9:20 पर शनि मार्गी यानी सीधी अवस्था में अपनी चाल शुरू करेंगे जो 27 जुलाई 2026 तक मार्गी रहेंगे. शनि की मार्गी जाल में कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होने वाला है.

मेष राशि, लंबे समय तक रुके हुए कार्य और गति में आएंगे. पहले की परेशानियां कम होगी. बड़ी-बारीक जीवन सुख में होगा.
वृषभ राशि, यह समय उच्च अध्ययन और विदेश से जुड़े मामलों में सफलता लाने वाला है. कारोबारी यात्राएं और नए अनुभव लाभकारी साबित होंगे.
मिथुन राशि, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक फैसले में सतर्कता जरूर है. स्वास्थ्य के लिहाज से छोटी बीमारियों और थकान का खतरा बना हुआ है. घर के माहौल में गलतफहमी को दूर करें.
कर्क राशि, पुराने झगड़ा परेशानी अब पीछे छूटेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. निवेश में सोच समझ कर कदम उठाने की जरूरत है.
सिंह राशि, स्वास्थ्य समस्याएं कम होगी. कार्यस्थल पर दबाव काटेंगे. समझदारी से फायदा होगा. विवादों से दूर रहे.
कन्या राशि, बच्चों पर परिवार से जुड़ी चिंता में राहत मिलेगी. रचनात्मक कार्य और नई परियोजनाएं लाभकारी साबित होगी. प्रयासों का लाभ मिलेगा.
तुला राशि, करियर में लाभ और नई नौकरी मिल सकती है. संपत्ति या घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.
वृश्चिक राशि, भाई-बहन और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे. करियर में सफलता के साथ-साथ आपके व्यावसायिक रिश्ते में भी मधुरता आएगी.
धनु राशि, आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा रुके हुए पैसे मिलने के योग बन रहे हैं स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम करें व्यापार में सफलता मिलेगी खर्चा बढ़ सकते हैं.
मकर राशि, आत्मविश्वास बढ़ेगा. अधूरे कार्य पूरे होंगे. जीवन में स्थिरता और स्पष्ट दिशा मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि, मानसिक शांति और संतुलन मिलेगा. आर्थिक स्थिति में स्थिरता रहेगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं. यह समय मोटी कमाई का समय रहने वाला है.
मीन राशि, लंबे समय से रुका हुई योजनाओं पर काम आगे बढ़ेगा. करियर में तरक्की और पारिवारिक जीवन में खुशियों के मिलने के संकेत दिखाई देते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

