नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला को कंपनी ने नया चेयरमैन नियुक्त किया है. नडेला जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे.

गौरतलब है कि सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए थे. नडेला के सीईओ बनने के बाद से एक तरफ विडोंज ऑपरेटिंग सिस्टम की डूबती नैया को जहां उन्होंने पार लगाया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कंपनी की पॉलिसी को लेकर अहम बदलाव किए, जिसमें ओपनसोर्स को भी एक अहम स्थान देना शामिल रहा.

कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने एक तरफ लिंकडिन जैसी कंपनी का अधिग्रहण किया, वहीं दूसरी ओर नोकिया जैसे ब्रांड से छुटकारा भी पाया. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे. थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे.

इसे भी पढ़ें : टेंशन न लें! बुखार व सिर में दर्द हो तो पहले कराएं ये जांच

संस्कृत पढ़ाती थी मां

सत्या नडेला का जन्म हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था. उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की व्याख्याता थीं. प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इले​क्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए. उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.