रायपुर। प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन और फैलाए जा रहे आतंक के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। पांच सूत्रीय मांग को लेकर गांधी जयंती से पार्टी संयोजक और किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शत्रुहन साहू अनिश्चित अनशन करेंगे।

आम आदमी पार्टी द्वारा आज प्रेसवार्ता लिया गया। प्रेसवार्ता में मौजूद आप नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रेत माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाने से धमतरी, कांकेर, महासमुंद जिला सहित पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। जिसका उदाहरण अभी हाल ही में कांकेर जिला के निर्भीक पत्रकार कमल शुक्ला पर भी रेत माफियाओं के द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि इस पांच सूत्रीय मांग को लेकर पार्टी के सह संयोजक व किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शत्रुहन साहू जी 02 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे।

सह संगठन मंत्री मुन्ना बिसेन , दुर्गा झा एवं जयंत गायधने ने कहा कि इस आंदोलन को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमे सूरज उपाध्याय प्रदेश संगठन मंत्री के अध्यक्षता में सात लोगों की आंदोलन समिति बनाई गई। जिसमें शत्रुहन साहू, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा , जयंत गायाधने, के. ज्योति, अभिषेक बाफना को शामिल किया गया है। इस आंदोलन कमेटी के द्वारा आंदोलन की रूप-रेखा बनाकर निर्णय लिया गया कि प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता शत्रुहन साहू के द्वारा भ्रष्ट खनिज अधिकारी का निलंबन, छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकार कल्याण सुरक्षा कानून लागू करने, रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करेंगे।

ये है मांगें-

  1. रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने प्रत्येक रेत घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर ऑन लाइन पीट पास जारी कर क्रम वार्ड नंबर से वाहनों में रेत लोड किया जाए।
  2. छत्तीसगढ़ पत्रकार कल्याण सुरक्षा कानून लागू करें।
  3. रेत का दाम निर्धारित कर स्थानीय लोगों को उचित एवं रियायत दर पर रेत उपलब्ध कराई जाए।
  4. ठेकेदारी प्रथा निरस्त कर ग्राम पंचायत को रॉयल्टी लेने का अधिकार देते हुए पुनः नाका सिस्टम चालू कर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
  5. भ्रष्ट खनिज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रेत के अवैध कारोबार में लिप्त दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया जाए।