रामेश्वर मरकाम,धमतरी. इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सौदान सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. वे प्रदेश के तमाम जिलों में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे है. छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में बैठक लेने के बाद रविवार को सौदान सिंह धमतरी पहुंचे. सौदान सिंह कि साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री संतोष पाण्डेय और खूबचंद पारख सहित मंत्री अजय चन्द्राकर भी मौजूद रहे.
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी सौदान सिंह ने जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को टिप्स दिये साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यों की समीक्षा भी की.इस दौरान संगठन के नेताओं ने सरकार के कार्यो की जमकर सराहना करते हुए प्रदेश की 65 सीटे जीत हासिल करने का दावा किया.
सौदान सिंह ने धमतरी जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता से सरकार व संगठन के विषय में विस्तार से उनके सुझाव सुनने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शुन्य से आरंभ कर विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने तथा छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार व केन्द्र में सरकार बनाने का मौका अपने मजबूत संगठन के कारण प्राप्त किया हैं. भाजपा की इस यात्रा में कई लोगो ने अपना पूरा जीवन लगाया. तब यह दिन देखने को प्राप्त हुआ है. आप सब के सुझाव संगठन व सरकार दोनो के लिए महत्वपूर्ण है इससे प्रक्रिया से दोनो मजबूत होगें.
सौदान सिंह ने कहा कि साल 2003 में जब भाजपा सरकार में आई तब और अब में जमीन आसमान का अंतर स्पष्ट दिखता है. कांग्रेस पार्टी कितना गलत प्रचार कर लेवें लेकिन विकास छत्तीसगढ़ में दिखता है. पहले छत्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़ लगभग 7000 करोड़ का होता था. उसे आप जैसे कार्यकर्ता जो आज सरकार में है उन्होने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए लगभग 80,000 करोड़ का कर दिया है. जो बहुत बड़ी बात है. हर क्षेत्र में विकास तीव्रगति से आगे बड़ा है. संभाग व जिलो की संख्या बढ़ाकर लोगो के घर तक समस्या का समाधान करने की व्यवस्था की है. जिससे हमारे वनवासी भाईयो को सरगुजा,बस्तर,बीजापुर से चलकर राजधानी ना आना पड़े. इस सोच के तहत हमने कार्य किया है.