Saudi Arabia Bus Accident Video: इस वक्त की बड़ी खबर सऊदी अरब से आई है। सऊदी अरब में 42 भारतीय जिंदा जल गए (42 Indians were burnt alive) हैं। उमरा के लिए भारतीयों यात्रियों को लेकर जा रही बस डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई। इसमें जिंदा जलकर 42 भारतीयों की मौत हो गई है। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। सभी मरने वाले हैदराबाद के रहने वाले हैं। तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है।

यह सभी भारतीय उमराह अदा करने के लिए सऊदी गए थे। सोमवार की सुबह बस में सवार होकर यात्री मक्का से मदीना जा रहे थे। तभी बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई और बस में आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा IST समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरिहात के पास हुआ।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी किया है। दूतावास ने कहा , “सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है। घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, ताकि परिजन अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकें। परिवारजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 79979-59754 और 99129-19545।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने राज्य के मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से तालमेल बनाने को कहा है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सचिवालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जहां वे अपने स्वजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सहायता मांग सकते हैं. सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि परिजनों को तत्काल सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m