दिल्ली। पाकिस्तान के नेताओं के बड़बोले बयानों की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी है। अब पाकिस्तान के नेताओं के बयानों से नाराज उसके खास दोस्त सऊदी अरब ने उससे सभी संबंध खत्म कर लिये हैं।
इस कदम के बाद सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कर्ज और तेल की आपूर्ति को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। सऊदी अरब की इस घोषणा के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। ये जानकारी एक अरबी अखबार ने दी है। गौरतलब है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान के कई मंत्री पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे थे। जिसके बाद सऊदी अरब ने ये कदम उठाया है।
सऊदी अरब का यह नकरात्मक रवैया तब सामने आया है जब हाल ही में जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ कड़ा रुख नहीं अपनाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) को सख्त चेतावनी दी थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बकायदा टीवी चैनल पर सऊदी अरब को धमकी भी दे डाली थी। जिसके बाद सऊदी अरब ने ये फैसला लिया।