नई दिल्ली। महाभारत की मूल कथा आपने ज़रूर सुनी होगी कि जुए में पांचों पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को हार जाते हैं. इसका ठीक उलटा मिस्र में हुआ है जहां एक पति अपनी नौ में से पांच पत्नियों को हार गया. हारने वाला शख्स सऊदी अरब का शहज़ादा माजिद बिन अब्दुल्लाह बिन अब्दुल है. जिसकी कुल नौ पत्नियां हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कुछ दिन पहले माजिद मिस्र के सिनई ग्रैंड कसीनों में पोकर खेलने पहुंचे थे. एक-एक करके वे सभी गेम हारते चले गए. छै घंटे में करीब 2200 करोड़ रुपये हार गए. वे अनलिमिटेड स्टेक्स वाली पोकर टेबल पर खेल रहे थे. इसके बाद भी उनका खेलने का जूनून खत्म नहीं हुआ तो उन्होंने नौ में से पांच पत्नियों को 160 करोड़ रुपये के बदले दांव पर लगा दिया. लेकिन दुर्भाग्य से वे सब हार गए और अपनी पत्नियों को वहीं कसिनों में छोड़ना पड़ा और चले गए.

सऊदी अरब के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह ड्रग्स, जुए और शानौशौकत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. ऐसा पहली बार है जब किसी ने कसीनों में अपनी पत्नी को दांव में लगाया हो. यहां पैसे के अलावा यहां लोग ऊंट और घोड़े दांव पर लगाए जाते रहे हैं और बाद में उन्हें छुड़ा भी लेते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने पत्नी को ही दांव पर लगा दिया हो.

राजकुमार की हरकत से शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है सरकार को

इस घटना का बहुत व्यापक असर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब और मिस्र में हंडकंप मचा हुआ है. दोनों ही सरकारें इस घटना से हुए शर्मिंदगी से बचने की कोशिश कर रही हैं. खासतौर पर राजकुमार माजिद की इस हरकत से सऊदी सरकार काफी शर्मिंदगी झेल रही है. लेकिन सरकार की ओर से इस बारे में कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं जारी की गई है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि क्या राजकुमार की पत्नियों को सऊदी अरब लौटाया जाएगा या नहीं. ये भी संभावना है कि सऊदी रॉयल फैमिली पैसा चुकाकर मामला खत्म कर दे.

वहीं, मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शोकुरी का कहना है कि उनकी सरकार सऊदी महिलाओं को उनके देश भेजने के सभी संभव प्रयास करेगी. जल्द से जल्द उनके पति द्वारा हारी गई रकम को चुकाकर उन महिलाओं को छुड़ा लिया जाएगा. राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह इससे पहले भी कई मामलों में विवादों में रह चुके हैं. 2015 में उन पर अपने पुरुष सहयोगी के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगा था.