दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. आज दोपहर में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी.

कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे थे. इस मुलाकात के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल सरकार को चलाने के लिए कोई बड़ा निर्देश दे सकते हैं.

वहीं सीएम मान के साथ केजरीवाल की मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि मुख्यमंत्री जल्द 2 मंत्रियों से मुलाकात कर कार्यों की समीक्षा करेंगे.

तिहाड़ के महानिदेशक संजय बेनीवाल ने कहा कि सब कुछ तिहाड़ में जेल नियम के तहत होता है. यहां पर सभी कैदियों को समय पर खाना दिया जाता है. मुख्यमंत्री को कोर्ट के आदेश के तहत घर का खाना मिलता है. इसकी जांच में 5 से 7 मिनट का समय लगता है. जेल में करीब एक हजार कैदी मधुमेह से पीड़ित हैं. इसका प्रबंधन जेल प्रशासन कर रहा है. जेल में करीब 20 हजार कैदी है. कुछ न कुछ परेशानी सभी को हो सकती है. हमारी कोशिश होती है कि उन्हें दूर किया जाए. हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें, साफ-सफाई और कानूनी समाधान सहित अन्य पर नजर रखते हैं. वह कैदियों की शिकायत भी सुनते हैं.