मेरठ। जेल में बंद सौरभ हत्याकांड ( Saurabh murder case ) की मुख्य आरोपी मुस्कान को दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है। जेल मैनुअल के अनुसार प्रेग्नेंट होने के कारण मुस्कान को अलग बैरक में रखा गया है। अल्ट्रासाउंड में 1 महीने की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया।
निगरानी के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
जेल कर्मी ने बताया कि मुस्कान का ध्यान रखा जाएगा। गर्भवती वाली डाइट और दवाइयां उसे दी जाएंगी। निगरानी के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। उसके साथ संगीता नाम की बंदी महिला है। बता दें कि बीते 7 अप्रैल को मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण होने की बात सामने आई थी। जेल आने के बाद मुस्कान का प्राइमरी मेडिकल टेस्ट किया गया था। तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी। 5 अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ी। इसके बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान का चेकअप करने के लिए डॉक्टर बुलाए। जिसके बाद ये बात सामने आई।
READ MORE : मुस्कान प्रेग्नेंट है : जेल से बाहर मेडिकल कॉलेज में कराया गया अल्ट्रासाउंड, प्रेग्नेंसी कन्फर्म, जानिए कितने महीने की गर्भवती है सौरभ की कातिल
बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है। जहां 3 मार्च को मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या( Saurabh murder case ) कर दी थी। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी। इस शादी से उसकी बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2019 में हुई। शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें