शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के सरेंडर पर सस्पेंस बना हुआ है। सौरभ के वकील ने लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन पर कोर्ट विचार करेगी।याचिका में तीन अहम बिंदुओं के तहत सौरभ शर्मा ने सरेंडर करने का फैसला किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि सौरभ शर्मा कल कोर्ट में पेश हो सकता है। सरेंडर के आवेदन के बाद अदालत ने जांच एजेंसी से डायरी मंगवाई है। इस बीच विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा के मामले में भाजपा पर निशाना साधा है।

READ MORE: करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सरेंडर पर सस्पेंस, वकील ने अब कोर्ट में Surrender के लिए दिया आवेदन

सौरभ शर्मा को आखिर किन भाजपा नेताओं का संरक्षण – कटारे

कटारे ने सवाल करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा को आखिर किन भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है ? उन्होंने कहा कि मुझे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है सौरभ शर्मा कोर्ट के अंदर आता है आवेदन लगाता है चला जाता है, जांच एजेंसियां उसे गिरफ्तार भी नहीं कर पाती हैं। हेमंत कटारे ने एक बार फिर भूपेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नोटशीट के जरिए सौरभ शर्मा की नियुक्ति करवाई थी। क्या अभी भी उसी तरीके से सौरभ शर्मा को बचाया जा रहा है ? क्या भाजपा नेताओं का एजेंसियों पर दबाव है। मामले को लेकर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। 

READ MORE: कांग्रेस MLA हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जेल भेजवाने की दी चेतावनी, मंच से दी खुली चुनौती

गौरतलब है कि पिछले 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में छापामार कार्रवाई की थी। वहीं 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को खाली प्लॉट पर खड़ी एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी के होने की सूचना दी थी। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हुए थे। कैश का अंदेशा होने की वजह से आयकर विभाग को सूचित किया गया था। जिसके बाद IT की टीम ने कांच तोड़कर अंदर से बैग बाहर निकला, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था। इसके बाद सौरभ शर्मा के काले चीट्ठे प्याज की छिलके की तरह सामने आती गई।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m