सावन का चौथा और आखिरी सोमवार इस बार 4 अगस्त को है. अगर विवाह में रुकावटें आ रही हैं, मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा, या रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं, तो यह सोमवार आपके जीवन का मोड़ साबित हो सकता है. यह उपाय केवल सावन के सोमवार को ही किया जाता है और जब यह दिन निकल गया, तो फिर अगले सावन तक इंतजार करना पड़ेगा.

इच्छित विवाह के लिए शिव-कामना पूजन
सामग्री
शिवलिंग (मंदिर या घर में)
11 बेलपत्र (साफ और पूरे)
कच्चा दूध, गंगाजल, शहद, दही
सफेद चंदन, अक्षत, गुलाब के फूल
मिठाई (मुख्यतः पेड़ा)
दीपक और धूप
पूजा विधि
- सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें (सफेद या पीला रंग उत्तम).
- शिवलिंग को पंचामृत और फिर गंगाजल से स्नान कराएं.
- हर बेलपत्र पर ॐ नमः शिवाय लिखें (चंदन से) और शिवलिंग पर अर्पित करें.
अब यह कामना मंत्र 108 बार पढ़ें…
ॐ सोमेश्वराय नमः। वरं देहि मे पतिं प्रियं मनःकामनासिद्ध्यर्थं नमः शिवाय।
दीपक जलाकर विवाह की मनोकामना बोलें और भगवान शिव से वर प्राप्ति की प्रार्थना करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक