Sawan 3rd Somwar: सावन का तीसरा सोमवार बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन रवि योग समेत 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार पर जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए बहुत शुभ समय है.तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. ऐसे में चलिए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार पर पूजा विधि, मुहूर्त और शुभ योग के बारे में.

तीन शुभ योग बन रहे

24 जुलाई को सावन के तीसरे सोमवार पर रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है. रवि योग सुबह 05 बजकर 38 मिनट से ही शुरू जाएगा और यह रात 10 बजकर 12 मिनट तक है. वहीं शिव योग इस दिन सुबह से बना है, जो दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सिद्ध योग दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से पूरी रात तक है. इसके अलावा सावन के तीसरे सोमवार व्रत के दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है.

सावन के तीसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक का मुहूर्त

सावन के तीसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास सुबह लेकर दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक है. इस दिन शिववास नंदी पर है. ऐसे में आप सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें