राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार सावन सूखा रहा। प्रदेशभर में अब तक 10 प्रतिशत कम बारिश हुई। सबसे कम बारिश सतना जिले में हुई है। यहां औसत से 42 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगस्त महीने में राजधानी भोपाल में 326 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन अभी तक सिर्फ 112 मिलीमीटर बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश में औसत 26 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 28.90 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस हिसाब से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 10 प्रतिशत कम है। अशोकनगर में 37%, मंदसौर में 35%, खरगोन में 32%, भोपाल में 32%, खंडवा में 31%, सीधी में 29%, गुना में 28%, शाजापुर में 25%, धार में 24% और राजगढ़ में 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

MP में दर्दनाक हादसा: कच्चे मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबने से मां की मौत, दो बेटे घायल

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश का अनुमान नहीं है। वहीं मानसून पर ब्रेक लगने से गर्मी का असर बढ़ गया है।

सड़कों पर घूम रहे गोवंश को लेकर साधु संत नाराज: भूख हड़ताल पर बैठे संत स्वारूपानंद महाराज, सरकार को दी छठी का दूध याद दिलाने की चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus