शब्बीर अहमद, भोपाल। सावन माह का आज तीसरा सोमवार है। शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है। राजधानी भोपाल में लगातार बारिश हो रही है। इसके बाद भी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है।

मुरैना के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज

मुरैना के प्राचीन तालेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। तालेश्वर महादेव मंदिर बड़ोखर गांव में इंदिरा सरोवर के किनारे पर है। मंदिर के गर्भगृह में प्राचीन शिवलिंग है। मंदिर में भोले बाबा अपने परिवार सहित विराजमान है। महिलाएं पुरुषों ने तालेश्वर महादेव पर बेलपत्र, धतूरा और जलाभिषेक कर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की। यह मंदिर लगभग 300 साल से अधिक पुराना है। मान्यता है कि तालेश्वर महादेव स्वत: ही जमीन से प्रकट हुए थे। मान्यता है कि श्रद्धालु यहां बाबा भोलेनाथ से जो भी मन्नत मांगता है वह पूर्ण होती है।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10.20 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। दोपहर 12.45 बजे विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे विधानसभा में सदानीरा प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सीएम हाउस में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की बैठक लेंगे।

एमपी विधानसभा मानसून सत्र का आज होगा आगाज

एमपी विधानसभा मानसून सत्र का आज पहला दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रश्नोत्तर शुरू होगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने-अपने विभागों की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। बीजेपी विधायक सीता शरण शर्मा ने इटारसी में न्याय कॉलोनी में मार्ग के लिए अधिकृत भूमि पर मुआवजा नहीं मिलने का ध्यानाकर्षण लगाया है। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने धार के सरदारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए सुविधा के अभाव पर ध्यान आकर्षण लगाया है।

सदन से सड़क तक हो सकता है हंगामा

कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। आज ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सरकार को घेरेंगे। ओबीसी महासभा ने आज भोपाल में बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया है। जातिगत जनगणना और 13 फीसदी ओबीसी आरक्षण से होल्ड हटाने की मांग है। ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता दोपहर 12 सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे। घेराव करने जवाहर चौक चौराहे से कार्यकर्ता निकलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय मामले पर सुनवाई आज

एमपी के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई। SC में SIT स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी। मंत्री विजय ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था।

ओबीसी महासभा करेगी आंदोलन

OBC के 13 प्रतिशत आरक्षण होल्ड करने के विरोध में ओबीसी महासभा आज 28 जुलाई को बड़ा आंदोलन करने जा रही है। ओबीसी महासभा ने ऐलान किया है वह भोपाल में होल्ड आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H