Sawan 2023 : मौसम के बदलाव के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते कुछ दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मानसून के साथ ही सावन का पावन महीना भी शुरू हो चुका है. इस बार सावन पूरे 2 महीने का है और भक्तों के लिए ये सबसे ज्यादा सुकून देने वाला समय है. भोलेबाबा के भक्त मंदिरों में बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं तो कुछ लोग कावड़ यात्रा में भी निकलने लगे हैं.
भोलेबाबा के प्रति अपनी आस्था भक्ति दिखाने का सभी भक्तों का अलग अलग तरीका है. 4 जुलाई से शुरू हुए सावन के इस महीने में कल पहला सावन सोमवार होगा. इस खास मौके पर लोग भोलेनाथ की पूजा-पाठ करते हैं. इसके अलावा कई सारे लोग इस दौरान सावन सोमवार का व्रत भी रखते हैं.
इस दौरान लोग नियमित भोजन से परहेज कर सिर्फ फल और दूध का सेवन करते हैं.वहीं, कुछ लोग व्रत के दौरान एक समय भोजन करते है. हालांकि, व्रत के बाद लोगों को भूखे रहने की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सावन सोमवार व्रत को आरामदायक और स्वस्थ बनाने के लिए आप नीचे दिए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
खुद को रखें हाइड्रेटेड
व्रत के दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए हर्बल चाय, नारियल पानी और घर पर बने फलों के रस को डाइट में शामिल करें.
संतुलित भोजन करें
आप जो भी भोजन ले रहे हैं उसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट का संतुलन शामिल हो. आवश्यक पोषक तत्व और ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए फल, नट्स, डेयरी प्रोडक्ट्स और सब्जियां खा सकते हैं.
साबुत अनाज चुनें
व्रत के दौरान साबुत अनाज जैसे कि राजगिरा या कुट्टू का आटा चुनें. ये अनाज फाइबर, प्रोटीन और खनिजों से भरपूर होते हैं, जो आपको लगातार एनर्जी देने में मदद करते हैं.
प्रोटीन युक्त फूड आइटम्स खाएं
मसल्स मांस को बनाए रखने के लिए अपने भोजन में प्रोटीन युक्त फूड आइटम्स शामिल करें. दही, पनीर, दूध, मेवे और बीज प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत होते हैं, जिन्हें व्रत के दौरान डाइट में शामिल किया जा सकता है या नाश्ते के रूप में सेवन किया जा सकता है.
नमक का सेवन सीमित करें
व्रत के दौरान नमक का सेवन कम करें. अपने भोजन में नमक का उपयोग कम से कम करें और अपने भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए हर्ब्स, मसालों और नींबू के रस का ज्यादा इस्तेमाल करें.
ओवरईटिंग से बचें
व्रत के दौरान ओवरईटिंग से बचने के लिए पोर्शन कंट्रोल की मदद लें. असुविधा और ब्लोटिंग की समस्या से बचने के लिए एक साथ ज्यादा मात्रा में खाने से बचें. भूख लगने और पेट भरने के संकेतों पर ध्यान दें.
खाना पकाने के स्वस्थ तरीके चुनें
डीप फ्राई फ़ूड बनानर के बजाय आप खाने को भाप में पका या उबाल सकते हैं. यह खाना पकाने का एक हेल्दी तरीका साबित होगा. इसे अपनाने से अनावश्यक फैट और कैलोरी का सेवन कम करने में मदद मिलती है.
फाइबर युक्त डाइट लें
स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देने और कब्ज को रोकने के लिए अपनी डाइट में फल, सब्जियां और साबुत अनाज जैसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक