मुंबई. जियो पेमेंट्स बैंक के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस जियो ने अपनी पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया है. जियो पेमेंट्स बैंक और एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग, वॉणिज्य और वित्तीय सेवाओं के लिए अहम डील फाइनल की है. ये सर्विसेज एसबीआई द्वारा लॉन्च किए गए डिजिटल बैंकिग ऐप YONO (you only need one) द्वारा मुहैया कराई जाएगी. इससे देश के सबसे बड़े बैंक को डिजिटल ग्राहकों की संख्या कई गुना बढ़ाने में मदद मिलेगी.
जिओ की 70 और एसबीआई की होगी 30 प्रतिशत साझेदारी
भारतीय स्टेट बैंक और जिओ ने साथ मिलकर जिओ भुगतान बैंक बनाया है. इसमें जिओ की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक के पास है.
लाइसेंस मिलने के दो साल बाद भी नहीं हो सका परिचालन शुरू
हालांकि, लाइसेंस मिलने के दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसका परिचालन शुरू नहीं हो सका है.
एसबीआई के ग्राहकों के लिए बेहतर होंगी डिजिटल सेवाएं: रजनीश कुमार
स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जारी संयुक्त बयान में कहा, ‘हम जिओ के साथ भागीदारी से उत्साहित हैं. तालमेल के सभी क्षेत्र दोनों के लिए लाभदायक हैं और इससे एसबीआई के ग्राहकों के लिए डिजिटल सेवाएं बेहतर होंगी.’
उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों की पूर्ति के लिए है प्रतिबद्ध है :मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘एसबीआई के उपभोक्ताओं का दायरा अतुल्य है. जिओ अपने और एसबीआई के उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों की पूर्ति के लिए डिजिटल सेवाओं को तेज करने हेतु खुदरा संरचना के साथ ही अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.’
जियो प्राइम से होगा जियो और एसबीआई के कस्टमर्स को फायदा
MyJio देश के सबसे बड़े ओवर-द-टॉप (OTT) मोबाइल एप्लीकेशंस में से एक है. अब इसमें एसबीआई और जियो पेमेंट्स बैंक की फाइनेंशियल सर्विसेज कैपेबिलिटीज को शामिल किया जाएगा. रिलायंस जियो और एसबीआई के कस्टमर्स को जियो प्राइम से फायदा होगा.जियो प्राइम, रिलायंस का कंज्यूमर इंगेजमेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. जियो प्राइम रिलायंस रिटेल, जियो, पार्टनर ब्रांडस और मर्चेंट्स की एक्सक्लूसिव डील्स ऑफर करेगा. इसके अलावा, एसबीआई रिवार्ड्ज़ (एसबीआई का मौजूदा लॉयल्टी प्रोग्राम) और जियो प्राइम के बीच इंटीग्रेशन से एसबीआई के कस्टमर्स को एडिशनल लॉयल्टी रिवार्ड अर्निंग ऑर्प्च्यूनिटीज ऑफर की जाएंगी. साथ ही, रिलायंस, जियो, दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्टनर्स के साथ रिडेम्प्शन की सहूलियत दी जाएगी.