SBI CBO Exam 2024 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सर्किल आधारित अधिकारी (CBO) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित होने वाली है. इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. SBI में CBO भर्ती अभियान के तहत कुल 5,280 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें 2,157 पद अनारक्षित हैं. अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 787 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 388, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,421 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 527 पद आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, मेघालय, बिहार, गुजरात, पंजाब, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्यों के अलग-अलग स्थानों पर नियुक्ति मिलेगी.
परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा समाप्ति से पहले तक उम्मीदवार परीक्षा परिसर से बाहर नहीं जा सकेंगे. उम्मीदवारों को अपने साथ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा.अगर उम्मीदवार प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी नहीं ले जाते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
उम्मीदवार रखें इस बात का ध्यान
अभ्यर्थियों को रोल नंबर दर्शाने वाली एक सीट आवंटित की जाएगी. उम्मीदवारों को केवल आवंटित सीट पर ही बैठना है. गलत सीट पर बैठने पर उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. परीक्षा के दौरान रफ कार्य के लिए उम्मीदवारों को अलग से शीट दी जाएगी. परीक्षा खत्म होने के बाद इसे पर्यवेक्षक के पास जमा कराना अनिवार्य है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. ऐसे में उम्मीदवार की-बोर्ड और अन्य उपकरणों की जांच जरूर करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक