SBI Life Share Price : पहली तिमाही के नतीजों के बाद आज एसबीआई लाइफ का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर ₹1,684 पर पहुंच गया है. हालांकि, अभी यह 2.23% की बढ़त के साथ थोड़ी गिरावट के साथ ₹1670 के आसपास कारोबार कर रहा है.
दरअसल, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ ने ₹519.52 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. सालाना आधार पर इसमें 36.34% की बढ़ोतरी हुई है.
एक साल पहले इसी तिमाही यानी Q1FY24 में कंपनी ने ₹381.04 करोड़ का लाभ कमाया था. इस दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय अप्रैल-जून 2023 के मुकाबले 15% बढ़कर ₹15,105 करोड़ हो गई.
एक साल पहले कंपनी की प्रीमियम आय 13,104 करोड़ रुपये थी. वहीं, निवेश से आय 32.27% बढ़कर 19,283.50 करोड़ रुपये हो गई.
एसबीआई लाइफ का शेयर इस साल 15.92% चढ़ा (SBI Life Share Price)
एसबीआई लाइफ के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 0.58%, एक महीने में 13.55%, 6 महीने में 20.22% और एक साल में 28.36% का रिटर्न दिया है. वहीं, अगर इस साल (1 जनवरी से अब तक) की बात करें तो एसबीआई लाइफ का शेयर 15.92% चढ़ा है.
तिमाही आधार पर लाभ में 35.92% की कमी आई
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के मुकाबले एसबीआई लाइफ के शुद्ध लाभ में 35.92% की कमी आई है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 810.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. इसी तरह प्रीमियम से होने वाली आय में भी करीब 40% की कमी आई है। Q4FY24 में यह 25,116.47 करोड़ रुपये थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक