SBI Long Term Bonds : चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. लेंडर के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी यह फंड पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जुटाएगी.
करीब एक हफ्ते पहले 11 जून को एसबीआई के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में लोन के जरिए 3 अरब डॉलर (25,031 करोड़ रुपये) जुटाने को मंजूरी दी थी. तब बैंक ने कहा था कि वह सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या एक से ज्यादा किस्तों में फंड जुटाएगा.
जनवरी में जुटाए गए 5,000 करोड़ रुपये (SBI Long Term Bonds)
केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई पीएसयू लेंडर इस वित्त वर्ष में लोन के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रहे हैं. जनवरी में एसबीआई ने ‘बेसल III-अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर-I परपेचुअल बॉन्ड’ बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
SBI ने एक साल में 50.18% का रिटर्न दिया
बुधवार 19 जून को बैंक का शेयर 1.11% की बढ़त के साथ 854.30 रुपये पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप 7.60 लाख करोड़ रुपये है. स्टेट बैंक के शेयर ने पिछले एक महीने में 2.85%, 6 महीने में 30.35% और एक साल में 50.18% का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक (1 जनवरी से 19 जून) की बात करें तो बैंक ने अपने शेयरधारकों को 33.20% का रिटर्न दिया है.
SBI का चौथी तिमाही का मुनाफा 24% बढ़कर ₹20,698 करोड़
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में एसबीआई का मुनाफा साल-दर-साल 23.98% बढ़कर ₹20,698 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने ₹16,695 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक