रायपुर. भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स ( कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पदों पर 8593 भर्ती निकली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. जूनियर एसोसिएट्स के पद के लिए उम्मीदवार केवल एक ही राज्य से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत उम्मीदवार सिर्फ एक ही बार परिक्षा दे सकते हैं. जिस राज्य के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उस राज्य की स्थानीय भाषा पढ़नी, लिखनी, बोलनी आनी चाहिए.
SBI RECRUITMENT 2019 : महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 3 मई 2019
- एप्लीकेशन डीटेल्स एडिट करने की आखिरी तारीख – 3 मई 2019
- एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी तारीख – 18 मई 2019
- ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 3 मई 2019
- आवेदनकर्ता की उम्र 20 साल से 28 साल होनी चाहिए.
इन सभी कैटेगरी के आवेदनकर्ताओं को उम्र में छूट दी जाएगी
- SC/ST – 5 साल
- OBC – 3 साल
- PWD (GEN/EWS) – 10 साल
- PWD (SC/ST) – 15 साल
SBI RECRUITMENT 2019 : सैलरी
- 13,075 रुपये से 31,450 रुपये.
- SBI RECRUITMENT 2019 : एप्लीकेशन फीस
- SC/ST/PWD/XS – 125 रुपये
- General/OBC/EWS – 750 रुपये
- ये फीस नॉन-रिफंडेबल है.
कैसे आवेदन करें
इस एग्जाम के लिए आवेदनकर्ता सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एग्जाम के लिए अप्लाई करने का कोई और तरीका नहीं है. आवेदन करने के लिए SBI बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जाएं या फिर https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर Recruitment of Junior Associates 2019 पर क्लिक करें. एप्लीकेशन फॉर्म की तरह फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है. कैंडिडेट को यह सलाह दी जाती है की वह रिजल्ट आने तक अपनी इमेल आईडी और मोबाइल नंबर को चालू रखें. इससे आपको कॉल लेटर या परिक्षा से संबधित अन्य जानकारी मिलने में आसानी रहेगी. इस परिक्षा का कॉल लेटर पोस्ट से नहीं भेजा जाएगा