नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान में दिए मौलिक कर्तव्यों को लागू कराने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने याचिका दाखिल करने वाले बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को कहा कि आपको कोर्ट नहीं बल्कि सरकार के पास जाना चाहिए.
कोर्ट ने उपाध्याय से कहा कि आप सबसे प्रभावशाली पार्टी के प्रवक्ता हैं तो आपको सरकार से बात करनी चाहिए. कोर्ट ऐसे मामलों में सरकार को कैसे निर्देश दे सकती है कि वो कमिशन की सिफारिशें लागू कराएं. ये पोलिसी निर्णय हैं. आपको खुद सरकार को कहना चाहिए.
दरअसल बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दाखिल कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस वर्मा कमिशन और जस्टिस वैंकटचलैया कमिशन की मौलिक कर्तव्यों को लागू करने की सिफारिशों को लागू कराने के लिए संविधान में संशोधन के लिए सरकार को निर्देश जारी करे.